सामंथा रूथ प्रभु ने की गुपचुप शादी? रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल

01 Dec 2025 15:57:16
 
Samantha Ruth Prabhu
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
अभिनेत्री सामंथा (Samantha) रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू ने कथित तौर पर शादी कर ली है। एचटी सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाह सोमवार सुबह ईशा योगा सेंटर स्थित लिंग भैरवी मंदिर में बेहद निजी तरीके से संपन्न हुआ। सूत्रों के मुताबिक, शादी के दौरान केवल चुनिंदा करीबी लोग मौजूद थे। एक सूत्र ने बताया, “विवाह सुबह लिंग भैरवी मंदिर के अंदर बेहद शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ।” इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों के साथ-साथ सवालों और चर्चाओं की लहर दौड़ पड़ी है, क्योंकि किसी की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं आई है।
 
पूर्व पत्नी की पोस्ट ने बढ़ाई चर्चा
रविवार देर रात से ही दोनों के विवाह को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी थीं, लेकिन राज की पूर्व पत्नी श्यामली डे की इंस्टाग्राम पोस्ट ने इस हलचल को और तेज कर दिया। उन्होंने बिना किसी नाम का ज़िक्र किए लिखा “Desperate people do desperate things.” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी और लोग इस बात को सामंथा व राज से जोड़ते नजर आए। इससे पहले भी दोनों की बढ़ती नज़दीकियों को लेकर चर्चा होती रही है। सामंथा अक्सर राज के साथ तस्वीरें साझा करती रही हैं, जिससे उनके रिश्ते पर सवाल उठते रहे। पिछले महीने सामंथा द्वारा साझा की गई एक तस्वीर जिसमें वह राज को गले लगाते दिखीं को कई लोगों ने रिश्ते की "अघोषित पुष्टि" बताया था।
 
पहले के रिश्ते और साथ काम करने से खिली नजदीकियां
सामंथा और राज की मुलाकात और नजदीकियां तब बढ़ीं जब दोनों ने *द फैमिली मैन* और सिटाडेल: हनी बनी जैसे प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया। इंडस्ट्री के कई लोगों का मानना है कि पेशेवर रिश्ते ने धीरे-धीरे व्यक्तिगत रंग ले लिया। सामंथा पहले अभिनेता नागा चैतन्य की पत्नी थीं, जिनसे उनका तलाक चार साल पहले हो चुका है। अभिनेता नागा चैतन्य अब अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ रिश्ते में हैं। वहीं राज निदिमोरू पहले श्यामली डे के साथ विवाहित थे, जो फिल्म जगत में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में सक्रिय रही हैं। हालांकि इस शादी की पुष्टि आधिकारिक तौर पर किसी भी पक्ष ने नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया चर्चा इसे वर्ष की सबसे चौंकाने वाली खबर बना रही हैं।
Powered By Sangraha 9.0