Image Source:(Internet)
नागपुर।
इंदिरा गांधी शासन चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मायो) के एक वरिष्ठ विभागाध्यक्ष (HOD) पर महिला डॉक्टर (Female doctor) के साथ कई महीनों तक मानसिक प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता द्वारा विस्तृत शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद तहसील पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद कैंपस में रेजिडेंट डॉक्टरों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपी डॉ. मकरंद सूर्यकांत व्यवहारे (56) पर आरोप है कि उन्होंने 3 फरवरी से 19 नवंबर 2025 के बीच महिला डॉक्टर के साथ अनुचित व्यवहार किया।
बार-बार बुलाना, अपमान और नौकरी छीनने की धमकी
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी डॉक्टर उसे विशेष तरीके से कपड़े पहनने के लिए कहते थे और बार-बार अपने केबिन में बुलाकर उसके बहुत करीब बैठने पर मजबूर करते थे। इतना ही नहीं, वे धीमी और धमकाने वाली आवाज़ में बात कर असहज माहौल बनाते थे। जब महिला डॉक्टर उनकी मांगें न मानती, तब वे सार्वजनिक रूप से उसका अपमान करते और नौकरी समाप्त करने की धमकी देते। पीड़िता ने कहा कि कई बार मानसिक दबाव के चलते वह टूट जाती थीं, लेकिन आरोपी इस पर भी हँसते या अनदेखा कर देते। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे जांच जारी है और मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा और शिकायत निवारण तंत्र को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।