हेमा मालिनी का भावुक खुलासा! “धर्मेंद्र के आखिरी दिन बहुत दर्दनाक थे”

    01-Dec-2025
Total Views |
- फ्यूनरल क्यों रखा गया निजी, बताई वजह

Hema MaliniImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के निधन के बाद उनके चाहने वाले अंतिम विदाई में शामिल न हो पाने का अफसोस ज़ाहिर कर रहे थे। लेकिन अब एक खुलासा सामने आया है, जिसने इस फैसले के पीछे की संवेदनशीलता को उजागर कर दिया है। दुबई के फ़िल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी से हुई मुलाक़ात का भावुक अनुभव साझा किया। उन्होंने लिखा कि शोक के तीसरे दिन जब वे उनसे मिले, तो हेमा की आंखों में गहरा दर्द छलक रहा था। बातचीत के दौरान वे कई बार रुकीं और भरे गले से बोलीं “काश, मैं उसी दिन फार्म हाउस पर होती, जिस दिन दो महीने पहले धर्मेंद्र के साथ थी।” उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र अपने दर्द को हमेशा सबसे छिपाते थे, यहां तक कि आखिरी दिनों की तकलीफ भी किसी से साझा नहीं कीं।
 
''उनकी हालत देखकर कोई भी टूट जाता”
हमाद के अनुसार हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के जाने के बाद परिवार ने फ्यूनरल को निजी रखने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वे कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें कमज़ोर या बीमार हालत में देखें। उन्होंने कहा, “पूरी जिंदगी वो मजबूत छवि लेकर जीए। अपनी कमजोरी उन्होंने कभी दुनिया को नहीं दिखने दी।” भावुक होते हुए वह बोलीं, “अगर उनके आख़िरी हाल देख लेते, तो शायद दिल टूट जाता… हम खुद उसे सहन नहीं कर पा रहे थे।” इसी वजह से उनकी अंतिम यात्रा में सिर्फ परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए।
 
अधूरी रह गई बातें… अधूरे रह गए शब्द
हेमा मालिनी ने बातचीत में यह भी बताया कि धर्मेंद्र अपनी शायरी और लिखी गई कविताओं को दुनिया तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वे कहते थे— “अभी नहीं… पहले कुछ और पूरा कर लूं।” हेमा ने अफसोस जताते हुए कहा— “अब लोग उन पर किताब लिखेंगे, बातें करेंगे… और उनके अपने शब्द दुनिया तक पहुंच ही नहीं पाए।” धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। मुंबई में हुई अंतिम यात्रा और बाद में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई सितारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। वह चले गए, लेकिन उनकी आवाज़, कैरिज्मा और स्क्रीन की चमक हमेशा यादों में जिंदा रहेगी।