आज गली गली नागपुर सजायेंगे…राम आएंगे
नागपुर :
‘खासदार सांस्कृतिक महोत्सव – 2025’ का दूसरा दिन पूरी तरह संगीत, भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। जहां पहले दिन माहौल “राममय” था, वहीं दूसरे दिन युवा दिलों की धड़कन विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने अपने सुरों से शाम को यादगार बना दिया। “आज गली गली नागपुर सजायेंगे…राम आएंगे” गीत से शुरुआत करते हुए विशाल ने पूरे मैदान में उत्साह की लहर दौड़ा दी। हनुमाननगर के ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय मैदान में हुए इस लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों की हाउसफुल भीड़ उमड़ी। मैदान के अंदर सीटें भर जाने के बाद हजारों लोग बाहर खड़े रहकर भी संगीत का आनंद लेते रहे। विशाल ने भावुक होकर कहा – “मी लहान घरातून मोठे स्वप्न पाहिलं, मी तुमच्यातलाच आहे, तुमच्यासाठी आहे.”
रोमांस और रूहानी संगीत की शाम
विशाल मिश्रा ने एक के बाद एक अपने प्रसिद्ध गीतों से समां बांध दिया। “तू पहला पहला प्यार है मेरा”, “क्या मुझे प्यार है”, “मैं चाहूं तुझको बेपनाह” और “तेरे दिल पे हक मेरा है” जैसे गानों पर युवाओं ने झूमकर उनका साथ दिया। उनके हर सुर पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। मंच से उतरते समय बच्चे और युवा उनसे मिलने उमड़ पड़े। विशाल ने मुस्कुराते हुए कहा — “मेरा हर शब्द, हर स्वर आप सबके लिए है, और मैं उम्रभर आप सबके लिए गाता रहूंगा।” उनकी सादगी और आत्मीयता ने नागपुरकरों का दिल जीत लिया।
महोत्सव में सितारों की मौजूदगी और प्रेरक संदेश
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री एवं महोत्सव के प्रेरक नितिन गडकरी, राज्यमंत्री आशीष जयस्वाल, विधायक प्रवीण दटके और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कुलकर्णी और रेणुका देशकर ने किया। सुबह के सत्र में हुए गीता पाठ विश्वविक्रम का प्रमाणपत्र रेणु अग्रवाल और मनोज तत्ववादी ने नितिन गडकरी को भेंट किया। नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुरकरों की बढ़ती भागीदारी इस महोत्सव की सफलता का प्रमाण है। उन्होंने भविष्य में एक लाख क्षमता वाले स्टेडियम के निर्माण की आवश्यकता जताई ताकि अधिक लोग ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।
“शहर को मिला सांस्कृतिक उपहार” – देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस महोत्सव को “नागपुर शहर के लिए सांस्कृतिक उपहार” बताया। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल स्थानीय कलाकारों को अवसर देता है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी जोड़ता है। फडणवीस ने गीता पाठ विश्वविक्रम की सफलता पर समिति और विद्यार्थियों को बधाई दी। आज के कार्यक्रमों में सुबह “जागर भक्तिचा” के अंतर्गत श्रीराम रक्षा और मारुति स्तोत्र पाठन हुआ, जबकि शाम को ‘जेम्स बैंड’ की प्रस्तुति के बाद फ्यूजन म्यूज़िक नाइट में बांसुरीवादक रोणू मजुमदार, वायलिन वादक मंजूनाथ महादेवप्पा, तबला वादक तौफिक कुरैशी और बिक्रम घोष अपनी प्रस्तुति देंगे। नागपुर एक बार फिर संगीत और संस्कृति के अद्भुत संगम से गूंज उठेगा।