विकी-कैटरीना बने माता-पिता! घर आया लिटिल प्रिंस

07 Nov 2025 14:10:05
 
Vicky and Katrina become parentsVicky and Katrina become parents
 Image Source:(Internet)
मुंबई।
बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी विकी कौशल और कैटरीना (Katrina) कैफ के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कैट ने शुक्रवार को बेबी बॉय के जन्म की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। विकी और कैटरीना ने एक शेयर पोस्ट में लिखा, “हमारा नन्हा खुशियों का तोहफ़ा आ गया है। अपार आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।' इस प्यारे संदेश ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ा दी।
 
View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

" /> 
फिल्मी दुनिया से बधाइयों की बौछार
विकी के भाई सनी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मैं चाचा बन गया!” इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। गायिका श्रेया घोषाल, परिणीति चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और उपासना कोनिडेला सहित कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट कर नवदंपति को बधाइयां दीं। सितंबर 2025 में इस कपल ने अपने बच्चे की खबर शेयर की थी, जिसे उन्होंने “ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय” बताया था। उन्होंने उस समय एक दिल छू लेने वाली तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें विकी कैटरीना के बेबी बंप को प्यार से थामे हुए नजर आ रहे थे।
 
प्यार, परिवार और करियर, सब कुछ परफेक्ट
विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शाही अंदाज़ में शादी की थी। चार साल बाद अब उनके जीवन में यह नई सुबह आई है। जहां एक ओर विकी अपनी हालिया सुपरहिट पीरियड फिल्म ‘छावा’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं वह अब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नज़र आएंगे। दूसरी ओर कैटरीना की पिछली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को भी दर्शकों ने खूब सराहा था।
Powered By Sangraha 9.0