डीएनए टेस्ट ने किया खुलासा
Image Source:(Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
ब्राज़ील से एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 वर्षीय महिला ने जुड़वां (Twins) बच्चों को जन्म दिया, लेकिन डीएनए जांच के बाद यह सामने आया कि दोनों बच्चों के पिता अलग-अलग हैं। दरअसल, महिला ने एक ही दिन दो अलग-अलग पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। जब बच्चों में से एक का पितृत्व परीक्षण किया गया तो केवल एक बच्चे का मिलान एक पुरुष से हुआ। इसके बाद महिला ने दूसरे पुरुष का भी परीक्षण करवाया, जिसमें यह साबित हो गया कि दूसरे बच्चे का जैविक पिता वही दूसरा पुरुष है।
चिकित्सकीय रूप से दुर्लभ घटना
चिकित्सकों के अनुसार, इस तरह की घटना को 'हेटरोपैटरनल सुपरफिकंडेशन' कहा जाता है, जो बेहद दुर्लभ होती है। इस स्थिति में महिला के शरीर से एक ही ओव्यूलेशन के दौरान दो अंडाणु (egg) निकलते हैं और दोनों अलग-अलग पुरुषों के शुक्राणुओं (spermatozoa) से निषेचित (fertilized) हो जाते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही छोटे समय अंतराल में होती है, जिससे दोनों अंडाणु अलग-अलग पिता के शुक्राणु से मिलकर गर्भ बनाते हैं।
विशेषज्ञों की राय
मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में अब तक ऐसे कुछ ही मामले दर्ज हुए हैं। यह घटना वैज्ञानिक दृष्टि से बेहद रोचक और जैविक रूप से असाधारण मानी जाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे मामलों में बच्चों का जन्म एक साथ तो होता है, लेकिन उनके डीएनए और जैविक पिता अलग-अलग होते हैं। यह मामला न केवल चिकित्सा जगत के लिए अध्ययन का विषय बन गया है, बल्कि आम लोगों में भी जिज्ञासा और हैरानी का कारण बना हुआ है।