नागपुर में स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम! मनपा ने जोड़े 20 इलेक्ट्रिक वाहन

05 Nov 2025 17:18:28
 
electric vehicles for cleanliness
 Image Source:(Internet)
नागपुर:
शहर को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में नागपुर महानगरपालिका (NMC) ने एक अहम पहल करते हुए अपनी ठोस कचरा संग्रहण बेड़े में 20 नए इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को शामिल किया है। यह कदम शहरी कचरा प्रबंधन को आधुनिक और कार्बन-मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। सोमवार, 3 नवंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज प्रशासनिक भवन (एनएमसी मुख्यालय) में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में नगर आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने इन वाहनों का शुभारंभ किया।
 
शहर के पांच जोनों में चलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
ये इलेक्ट्रिक वाहन एजी एनवायरो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. द्वारा संचालित किए जाएंगे। इनके साथ अब एनएमसी का डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन बेड़ा 263 तक पहुंच गया है। नए ईवी वाहन लक्ष्मी नगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, धंतोली और नेहरू नगर जोनों में संचालित होंगे जो सभी एजी एनवायरो के अनुबंध के तहत आते हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती वसुमना पंत, उप आयुक्त राजेश भगत, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले, एजी एनवायरो के अध्यक्ष महेंद्र आनंदुला सहित अन्य अधिकारी और फील्ड स्टाफ उपस्थित थे।
 
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ तकनीक की ओर पहल
एनएमसी अधिकारियों के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक वाहन गीले और सूखे कचरे के पृथक संग्रहण की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन और परिचालन लागत में भी कमी लाएंगे। नगर आयुक्त डॉ. चौधरी ने कहा कि यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ तकनीक और पर्यावरण-मित्र प्रथाओं को अपनाने की दिशा में एनएमसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “हर कदम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ना, एक सतत और स्वच्छ भविष्य की ओर बढ़ना है।” यह पहल नागपुर को ‘ग्रीन सिटी’ की दिशा में अग्रसर करने वाला एक प्रेरक कदम साबित होगी।
Powered By Sangraha 9.0