हरियाणा : राहुल गांधी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप! चुनाव आयोग ने कहा, 'सबूत दें या हाईकोर्ट जाएं'

05 Nov 2025 15:02:32
 
Rahul Gandhi AND Election Commission
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र में चुनाव “लूटे गए”, वैसे ही हरियाणा में भी 25 लाख फर्जी वोट डाले गए। राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में एक ब्राज़ीलियन मॉडल के नाम पर 22 बार वोट डाला गया और एक ही महिला के नाम से 223 वोट पड़े। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की जीत को हार में बदल दिया गया और हर आठ मतदाताओं में एक फर्जी मतदाता था। इन गंभीर आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के दावों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है।
 
चुनाव आयोग की सख्त प्रतिक्रिया
चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से अब तक इस मामले में एक भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आयोग ने राहुल गांधी को सलाह दी है कि यदि उनके पास कोई प्रमाण है, तो वे औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं या सीधे हाईकोर्ट जाएं। आयोग ने सवाल उठाया कि मतदान के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे? यदि किसी मतदाता की पहचान पर संदेह था या कोई व्यक्ति बार-बार वोट डाल रहा था, तो एजेंटों को तत्काल आपत्ति दर्ज करानी चाहिए थी। आयोग ने यह भी पूछा कि कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) ने मतदाता सूची संशोधन के समय किसी नाम पर आपत्ति क्यों नहीं जताई।
 
कैसे साबित होगा कि फर्जी वोट बीजेपी के पक्ष में गए?
आयोग ने कांग्रेस से यह भी पूछा कि यदि ये वोट फर्जी भी हैं, तो कैसे साबित किया जा सकता है कि वे भारतीय जनता पार्टी को ही गए। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से अब तक सिर्फ 22 सीटों पर ही हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल हुई हैं। नियमों के अनुसार, यदि किसी दल या उम्मीदवार को चुनाव परिणामों पर आपत्ति है, तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है। आयोग ने साफ किया कि अब तक कांग्रेस की ओर से कोई अपील दाखिल नहीं की गई है। चुनाव आयोग के इस जवाब के बाद हरियाणा की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है।
Powered By Sangraha 9.0