सीएम फडणवीस का ठेकेदारों पर सख्त रुख, कहा, 'कौन है ठेकेदार? उसे खड़ा करो!'

04 Nov 2025 22:07:05
मुंबई में अधोसंरचना समीक्षा बैठक में भड़के मुख्यमंत्री

CM FadnavisImage Source:(Internet) 
मुंबई।
राज्य के अधोसंरचना प्रकल्पों और जारी कामों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Fadnavis) का सख्त तेवर देखने को मिला। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चल रहे प्रकल्प समय पर पूरे होने चाहिए, काम की गति बहुत धीमी है जो किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा, “कौन है ठेकेदार, उसे खड़ा करो! बताओ देरी क्यों हुई और अब क्या करने वाले हो?” मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पांच साल मत मांगो, प्रकल्प ढाई साल में पूरे करो, क्योंकि दुनिया में कहीं भी इतने धीमे काम नहीं होते।
 
प्रत्येक प्रकल्प पर तय समय सीमा में काम करने के निर्देश
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अधोसंरचना वॉर रूम में हर प्रकल्प की त्रैमासिक समीक्षा की जाएगी और सभी विभागों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि धीमी रफ्तार से काम करने वाले ठेकेदारों के प्रति सरकार सख्त रवैया अपनाएगी। फडणवीस ने कहा, “मुझे इस काम की गति से संतोष नहीं है, अब इस तरह काम नहीं चलेगा।” इस बैठक में उन्होंने प्रत्येक प्रकल्प की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने का निर्देश दिया।
 
“पांच से दस साल तक प्रकल्प चलना स्वीकार नहीं” – फडणवीस
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य और एमएमआरडीए के अधीन चल रहे 21 प्रकल्पों की समीक्षा के दौरान उन ठेकेदारों को भी बुलाया गया जो तय समय सीमा से पीछे हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने कुछ तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों की बात रखी है, जिन्हें जल्द हल करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी – “हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि कोई प्रकल्प पांच से दस साल तक चले। सभी प्रकल्प समय पर पूरे हों, यह हमारी प्राथमिकता है।” मुख्यमंत्री के इस रौद्र रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे लेकर राज्यभर में चर्चा जारी है।
Powered By Sangraha 9.0