तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा! डंपर और बस की टक्कर में 20 की मौत, कई छात्र घायल

03 Nov 2025 16:32:10
- रंगारेड्डी जिले में दर्दनाक हादसा

accident in Telangana 20 killedImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तंदूर से हैदराबाद जा रही तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस को सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर की बजरी बस के अंदर गिर गई, जिससे कई यात्री मलबे में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश छात्र बताए जा रहे हैं।
 
बचाव कार्य जारी, कई की हालत नाजुक
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुट गया। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। हादसे में बस और ट्रक चालक समेत महिलाओं और बच्चों की भी मौत हुई है। एक महिला और उसकी 15 माह की बच्ची का शव भी बस के अंदर से निकाला गया। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद हैदराबाद-बिजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जबकि चेवेला-विकाराबाद मार्ग पर भी यातायात प्रभावित रहा।
 
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जांच के आदेश
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए हैं। परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने सड़क परिवहन निगम के एमडी और जिला कलेक्टर से बात कर हादसे के कारणों की जानकारी ली है। वहीं, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और इस भीषण दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। यह हादसा पूरे तेलंगाना राज्य को झकझोर देने वाला साबित हुआ है।
Powered By Sangraha 9.0