भारत की बेटियों ने रचा इतिहास! पहली बार बना महिला विश्व कप विजेता

    03-Nov-2025
Total Views |
 
Women World Cup
 Image Source:(Internet)
AB News Network :
भारत (India) की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उन तमाम बेटियों के सपनों की जीत है जिन्होंने कभी अपने हाथों में बल्ला थामा और आँखों में नीला आसमान देखा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए। शफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की टीम 46वें ओवर तक संघर्ष करती रही लेकिन 246 पर सिमट गई। मैदान में जब आखिरी विकेट गिरा तो पूरे स्टेडियम में “भारत माता की जय” के नारे गूंज उठे।
 
 
ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद फाइनल में चमकीं बेटियां
इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को चौंकाते हुए 339 रनों का विशाल लक्ष्य 9 गेंदें शेष रहते हासिल किया था जो महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ था। इस मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाकर भारत को फाइनल का टिकट दिलाया था। यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास और जुझारूपन की मिसाल बन गई।
 
नई सुबह, नए सपनों का आरंभ
2005 और 2017 की हार के बाद भारत ने आखिरकार 2025 में वह मुकाम छू लिया, जिसका सपना देश की हर बेटी ने देखा था। यह जीत उन कोचों, परिवारों और समर्थकों के समर्पण की भी कहानी है, जिन्होंने इन खिलाड़ियों पर भरोसा किया। अब भारतीय महिला क्रिकेट एक नई सुबह की दहलीज़ पर खड़ा है जहां जीत सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं, बल्कि हर उस लड़की के दिल में गूंज रही है जो आज बल्ला उठाकर कह रही है, “मैं भी बनूंगी शफाली, दीप्ति और जेमिमा!”