तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस पर तूफान! दूसरे दिन भी दर्शकों की दीवानगी बरकरार

29 Nov 2025 16:19:57
 
movie Tere Ishq Mein
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein) ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आई इस रोमांटिक ड्रामा ने पहले दिन ही ऐसा जादू चलाया कि यह 2025 में सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गई। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज के बाद से क्रिटिक्स की तारीफें और दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है। अच्छी वर्ड ऑफ माउथ की वजह से दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है और फिल्म का प्रदर्शन पहले दिन की तुलना में और मजबूत होता दिखाई दे रहा है।
 
दूसरे दिन भी शानदार कमाई, आंकड़ा 20 करोड़ पार
सैक्निल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग डे पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं रिलीज के दूसरे दिन दोपहर 3:10 बजे तक फिल्म करीब 4.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जिसके साथ फिल्म का कुल बिजनेस 20.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। हालांकि यह आंकड़ा अभी अस्थायी है और दिन खत्म होने तक इसमें और उछाल आने की उम्मीद है। वहीं वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने पहले ही दिन 22 करोड़ रुपये कमाकर धमाकेदार शुरुआत की है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़े तेजी से बढ़ेंगे।
 
रिकॉर्ड टूटे, मुकाबला अब 'रांझणा' से
इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन धनुष की 2015 में आई फिल्म ‘शमिताभ’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘शमिताभ’ ने लाइफटाइम में 22.27 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘तेरे इश्क में’ दो दिनों में ही लगभग यह आंकड़ा छू चुकी है। अब इस फिल्म का अगला मुकाबला धनुष की ही सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ से है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 60.22 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपये है और इसे हिट होने के लिए कम से कम 130 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। जिस लय से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में 'तेरे इश्क में' नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।
Powered By Sangraha 9.0