- कामठी की चुनावी सभा में सनसनी
Image Source:(Internet)
नागपुर।
नागपुर महानगरपालिका के चुनाव प्रचार ने अब अंतिम चरण में प्रवेश किया है और इसी बीच नागपुर के कामठी (Kamptee) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के महापौर पद के उम्मीदवार शाहजहां शफावत अंसारी की सभा में समर्थकों ने मंच पर चढ़कर उन पर नोट उड़ाए। यह घटना सभा के दौरान उस वक्त हुई जब अंसारी भाषण दे रहे थे। अचानक समर्थकों का समूह मंच पर पहुंचा और उनके ऊपर रुपये उड़ाते हुए समर्थन का प्रदर्शन किया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभा में मौजूद समर्थकों ने कहा,“हमारे नेता को किसी प्रतीक की जरूरत नहीं। हिंदू हो या मुस्लिम, जब भी किसी को जरूरत होती है तो वे कांग्रेस भवन नहीं बल्कि शाहाज सेठ के पास आते हैं।” इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या आचारसंहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग कदम उठाएगा? इस पूरे मामले पर चुनाव विभाग की प्रतिक्रिया का अब इंतजार है।
‘यह प्यार की बारिश है’
इस घटना के तुरंत बाद शाहजहां शफावत अंसारी ने मंच पर आकर समर्थकों को गले लगाया और इस ‘नोटवर्षा’ को समर्थन और स्नेह बताया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही वास्तविक जीत है और उनका उद्देश्य कामठी के विकास को नया आयाम देना है। हालांकि विपक्ष ने इसे पैसे के दुरुपयोग का मामला बताते हुए जांच की मांग की है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह घटना चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है, क्योंकि जनता में इसका मिश्रित प्रभाव देखा जा रहा है।
गडचिरोली में विकास की राजनीति पर सीएम का फोकस
इसी बीच, गडचिरोली के चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गडचिरोली कई रिकॉर्ड बना चुका है और वे इस जिले में सबसे अधिक दौरे करने वाले मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने के बाद जिले में 700 से 800 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हम आलोचना नहीं करते, हम योजनाएं लाते हैं। पानी, जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए यहां उद्योग लगाए जा रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ परियोजनाओं के लिए निजी जमीन अधिग्रहित करनी पड़ती है, लेकिन किसानों को इसके बदले उचित लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि विकास की राह जिले की तस्वीर बदल रही है और जनता इस बदलाव का हिस्सा बनने जा रही है।