करीना कपूर ने शेयर की धर्मेंद्र और राज कपूर की दुर्लभ तस्वीरें

24 Nov 2025 18:00:19
जिंदगी और यादों में हमेशा रहेंगे ‘ही-मैन’!

Kareena Kapoor sharesImage Source:(Internet) 
मुंबई :
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को याद कर इंस्टाग्राम पर उनकी और शोमैन राज कपूर की पुरानी, दुर्लभ तस्वीरें शेयर कीं। ब्लैक–एंड–व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूसरे को गले लगाते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही करीना ने एक और अनदेखी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों दिग्गज कलाकार बेहद सहज और आत्मीय अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा – *“Forever in power ❤️”*। इसके साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र की युवावस्था की एक तस्वीर भी शेयर की और उस पर *“चड़ी कला़”* लिखा। धर्मेंद्र और राज कपूर के रिश्ते को फिल्मी दुनिया में बेहद खास माना जाता था। दोनों दिग्गज कलाकारों के बीच हमेशा सम्मान और भाईचारे का भाव रहा।
 
राज कपूर से जुड़ी यादें और धर्मेंद्र की विरासत
धर्मेंद्र ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर राज कपूर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया था। 2023 में राज कपूर की 99वीं जयंती पर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “Happy Birthday Raj saheb, we miss you… You will always be remembered with great love and respect folded hands.” धर्मेंद्र अक्सर राज कपूर के चेंबूर स्थित मशहूर बंगले में होने वाली पार्टियों का हिस्सा होते थे। यही वजह है कि उनके बीच की दोस्ती उद्योग जगत में एक मिसाल मानी जाती थी। धर्मेंद्र राज कपूर की प्रसिद्ध फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में एक सहायक भूमिका में भी नजर आए थे। धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपने पीछे वे एक बड़ा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर, दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, बेटियां विजेता और अजिता (पहली शादी से), तथा ईशा देओल और अहाना देओल (दूसरी शादी से) शामिल हैं। धर्मेंद्र की लोकप्रियता, सौम्यता और अभिनय हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहेंगे।
Powered By Sangraha 9.0