परिणीति–राघव ने बेटे का नाम रखा ‘नीर!' इंस्टा पर शेयर की पहली झलक

    19-Nov-2025
Total Views |
 
Parineeti Chopra
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति (Parineeti) चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपने बेटे का नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा कर अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखाई। इस तस्वीर में बच्चे के छोटे-छोटे पैरों की झलक देख फैन्स काफी भावुक हो गए। बेटा ठीक एक महीने का होने पर यानी 19 नवंबर को इस स्टार कपल ने यह पोस्ट जारी की। इस पोस्ट के साथ उन्होंने बच्चे के नाम के पीछे की सुंदर भावना भी फैन्स तक पहुंचाई।
 
 
क्या है बच्चे का नाम और उसका अर्थ?
परिणीति और राघव ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है। पोस्ट में उन्होंने संस्कृत की पंक्तियां लिखते हुए नाम का अर्थ भी बताया “जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् — तत्र एव नीर।” इसके अर्थ को समझाते हुए दोनों ने लिखा कि उनके मन को अब उसी शांति की अनुभूति हो रही है, जितनी एक अनंत जल की बूंद से मिलती है। इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है जिसका अर्थ है शुद्ध, पवित्र और अनंत। दिलचस्प बात यह है कि यह नाम परिणीति और राघव दोनों के नामों का खूबसूरत मेल भी माना जा रहा है, जिसे देखकर फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है।
 
फैन्स और सेलिब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं
इस पोस्ट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी–मानी हस्तियों ने कमेंट कर कपल को शुभकामनाएं दीं। फैन्स ने भी नाम की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहद सरल, अर्थपूर्ण और अनोखा है। बता दें कि इस खूबसूरत खबर की घोषणा 19 अक्टूबर को की गई थी जब कपल ने बताया था कि उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। तब से ही फैन्स नाम और पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो अब पूरा हो चुका है। परिणीति की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 
कपल की प्रेम कहानी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 को दिल्ली में रिंग सेरेमनी के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक शुरुआत की थी। इसके बाद 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के झीलों से घिरे खूबसूरत माहौल में दोनों ने शादी की। शादी में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जैसे राजनीतिक नेता भी मौजूद थे। करीब एक साल बाद उनके घर बेटे के आने से कपल की खुशियाँ दोगुनी हो गई हैं। काम में व्यस्त रहने के बावजूद, दोनों ने परिवार पूरा करने का फैसला लिया और अब ‘नीर’ की मौजूदगी ने उनकी जिंदगी में नई उम्मीद और खुशी भर दी है।