अजय–अतुल के गीतों पर झूमे नागपुरवासी! खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025 का यादगार समापन

19 Nov 2025 14:52:25
 
Khasdar Cultural Festival
 
नागपुर।
हनुमाननगर स्थित क्रीड़ा चौक के ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के विशाल मैदान में मंगलवार की रात खासदार सांस्कृतिक महोत्सव (Khasdar Cultural Festival)-2025 अपनी चरमसीमा पर पहुंचा। मंच पर आते ही प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी अजय–अतुल ने ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा नागपुर संगीत की लहरों में बहता दिखाई दिया। ‘झिंगाट’, ‘नटरंग उभा’, ‘इंद्र जिमि जंभ पर’, ‘वाजले की बारा’ जैसी सुपरहिट धुनों ने माहौल में ऐसी ऊर्जा घोली कि दर्शक तालियों, फ्लैशलाइट्स और उत्साहभरे नारों के साथ इस शाम को एक अविस्मरणीय जश्न में बदलते नज़र आए। प्रवेशद्वार के बाहर भी बड़ी स्क्रीन के सामने खड़े सैकड़ों लोग संगीत की इस विशेष संध्या के गवाह बने। मैदान में बैठे हर उम्र के लोग, हर गीत के साथ थिरकते, गुनगुनाते और झूमते नज़र आए—नागपुर के लिए यह सिर्फ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि भावनात्मक यादों, संगीत और सांस्कृतिक गर्व का उत्सव था।
 
धमाकेदार प्रस्तुति और नागपुर का प्रेम
कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कोरस गीत ‘जय जय सुरवर पूजीत’ से हुई। जैसे ही ‘नटरंग उभा’ की धुन गूंजी, दर्शकों ने तालियों के शोर से मंच का स्वागत किया। मंच पर आते ही अजय–अतुल ने नागपुर से मिले प्यार को याद करते हुए कहा कि 2009 का पहला कॉन्सर्ट वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने गर्व से कहा, 'नागपुर का आशीर्वाद हमें हमेशा नई रचना करने की शक्ति देता है।' उन्होंने मैदान के बाहर मौजूद प्रशंसकों को भी धन्यवाद कहा, जिससे दर्शकों में और उत्साह बढ़ गया।
 

Khasdar Cultural Festival 
भक्ति से रोमांच और रोमांस से मनोरंजन तक
कॉन्सर्ट अपने शिखर पर पहुंचा जब अजय–अतुल ने छत्रपती शिवाजी महाराज को नमन करते हुए ‘इंद्र जिमि जंभ पर’ प्रस्तुत किया। पूरे मैदान में “जय भवानी, जय शिवाजी” के नारे गूंज उठे। इसके बाद मल्हार वारी, उधे ग अंबे उधे, देवी आरती, और गोंधळ मंडळा भवानी जैसी भक्तिरसयुक्त रचनाओं ने वातावरण को आध्यात्मिक और रोमांचकारी बना दिया। इसके बाद माहौल में बदलाव लाते हुए मंच पर आए मनीष और निहिर, जिन्होंने ‘जीव दंगला’ पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ऋषिकेश रानडे ने ‘मेरे नाम तू’, ‘अभी मुझ में कहीं’ और ‘मन उधाण वाऱ्याचे’ जैसे भावनात्मक गीतों से दिलों को छू लिया। नागपुर की प्रतिभा शरयू दाते और अजय की प्रस्तुति ‘धड़क है ना’ ने संगीत के रंगों में रोमांस का सुंदर स्पर्श जोड़ा।
 
दर्शकों का जोश और सितारों की मौजूदगी
हजारों दर्शकों ने मोबाइल फ्लैशलाइट्स जलाकर इस रात को जगमग कर दिया। मंच के सामने लगाए पोस्टर, स्लोगन और उत्साह से भरा माहौल महोत्सव को एक महाकाय अनुभव में बदल गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और महोत्सव के प्रणेता नितिन गडकरी, हुंडई इंडिया के कार्यकारी निदेशक जिओजीक ली सहित कई मान्यवर उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ढंग से हुई।
 
अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर बढ़ता नागपुर
कार्यक्रम के समापन पर नितिन गडकरी ने घोषणा की कि भविष्य में अरिजीत सिंह को इस मंच पर लाने की योजना है। यह सुनकर पूरा मैदान तालियों और उल्लास से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि महोत्सव अब सिर्फ नागपुर या देश तक सीमित नहीं, बल्कि दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने इसे ऑनलाइन देखा और इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।
Powered By Sangraha 9.0