इमामवाड़ा में नाबालिग छात्रा पर जानलेवा हमला

19 Nov 2025 19:58:56
एकतरफा प्रेम में युवक ने की दरिंदगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कॉलेज जाते समय युवक ने रोका रास्ता

minor girl was attackedImage Source:(Internet) 
नागपुर।
इमामवाड़ा (Imamwada) के अशोक चौक इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने कॉलेज जा रही थी। आरोपी की पहचान सुरज कृष्णप्रसाद शुक्ला (26), निवासी इमामवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सुरज छात्रा पर पिछले कई दिनों से एकतरफा प्यार का दबाव बना रहा था। वह उसके कॉलेज आने-जाने के दौरान रास्ता रोकता, उसका पीछा करता और उससे जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। लगातार परेशान होने पर लड़की ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की थी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी उसका पीछा करता रहा।
 
हथौड़े और धारदार हथियार से किया हमला
सोमवार सुबह सुरज ने लड़की को अशोक चौक के पास रोककर उससे बात करने की कोशिश की। लड़की द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपी ने पहले लोहे के हथौड़े से उसके सिर पर हमला किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसने धारदार हथियार से लड़की का गला और गाल काटकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। हमले को आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया। घबराए आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल छात्रा को तुरंत सरकारी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हालत गंभीर बताई जा रही है।

पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर इमामवाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 75 और 78 समेत पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर काकडे ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी हुई है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
Powered By Sangraha 9.0