- रियलिटी शो का शानदार अंत
Image Source:(Internet)
मुंबई :
चर्चित कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) का सफर आखिरकार एक शानदार फिनाले के साथ पूरा हुआ। तीन महीने तक चली इस रोमांचक यात्रा में जहां हंसी, तकरार, रिश्तों की नजदीकियाँ और इमोशंस देखने मिले, वहीं अंत में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फिनाले में आखिरी मुकाबला दो दमदार जोड़ों गुरमीत चौधरी-देबिना मुखर्जी और रुबीना-अभिनव के बीच हुआ। जैसे ही होस्ट सोनाली बेंद्रे ने विजेता का नाम घोषित किया, सेट तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह भरी चीखों से गूंज उठा।
सितारों से चमका मंच, भावनाओं से भरा सफर
इस शो में टीवी जगत के कई लोकप्रिय चेहरे अपने पार्टनर्स के साथ मंच पर उतरे और दर्शकों का मनोरंजन किया। हिना खान, स्वरा भास्कर, गीता फोगाट, सुदेश लहरी, देबिना बनर्जी, ईशा मल्होत्रा, अभिषेक कुमार और अविका गौर जैसे सितारों ने शो की चमक और बढ़ाई। प्रतियोगियों ने कई भावनात्मक, मजेदार और चुनौतीपूर्ण टास्क पूरे किए। इन टास्क ने न केवल उनका धैर्य परखा बल्कि उनके रिश्तों की गहराई को भी सामने लाया। शो के हर एपिसोड ने दर्शकों को यह दिखाया कि प्यार, भरोसा और संवाद रिश्ते की सबसे मजबूत नींव हैं।
विजेता जोड़ी ने साझा की दिल की बात
जीत के बाद अपनी भावनाएं साझा करते हुए रुबीना और अभिनव ने कहा, “यह शो हमारे रिश्ते के लिए एक नया मोड़ साबित हुआ। हम परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन एक-दूसरे पर भरोसा और साथ निभाने का हौसला आज हमें यहां तक लाया है। यह जीत सिर्फ हमारी नहीं, बल्कि उन सभी कपल्स की है जो प्यार को समझने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने दर्शकों के प्यार, कलर्स चैनल, शो की टीम, प्रोड्यूसर्स और होस्ट सोनाली- मुनव्वर का आभार व्यक्त किया। ग्रांड फिनाले के बाद अब दर्शकों में अगले सीजन को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।