पटना।
बिहार में राजनीतिक बदलाव के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में आयोजित किया जाएगा। यह शपथ समारोह राजनीतिक रूप से विशेष माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और राज्य की नई राजनीतिक समीकरणों के तहत नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता संभालेंगे।
वहीं, राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को बिहार की राजनीति में एक और बड़ा मोड़ माना जा रहा है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक समारोह में कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।