पापाराजी पर भड़के सनी देओल! बोले, 'शर्म करो'

13 Nov 2025 15:52:17
 
Sunny Deol lashes out at paparazzi
 Image Source:(Internet)
मुंबई :
अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब पापाराजी उनके घर के बाहर भीड़ लगाए खड़े थे। दरअसल, उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत हाल ही में खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। बुधवार को धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कर घर लाया गया, जिसके बाद से मीडिया फोटोग्राफर लगातार देओल परिवार के घर के बाहर डटे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को सनी देओल ने बाहर आकर पापाराजी को फटकार लगाई और कहा कि मुश्किल वक्त में परिवार की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए।
 
भावनाओं पर काबू खो बैठे सनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सनी देओल बेहद नाराज़ नजर आ रहे हैं। वह घर से बाहर निकलकर कैमरों के सामने हाथ जोड़ते हुए कहते दिखे — “आप लोगों को शर्म आनी चाहिए… आपके भी घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं… फिर भी इस तरह वीडियो बना रहे हो। शर्म नहीं आती?” सनी का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल गया और लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
 
 
सेलिब्रिटी प्राइवेसी पर उठे सवाल
सनी देओल की इस प्रतिक्रिया ने एक बार फिर मीडिया की सीमाओं और सेलिब्रिटी प्राइवेसी पर बहस छेड़ दी है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सनी का समर्थन करते हुए कहा कि परिवार के संकट के समय मीडिया को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सार्वजनिक जीवन में रहना ऐसी स्थितियों का हिस्सा है। हालांकि, इस घटना ने यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि क्या ‘न्यूज’ की दौड़ में इंसानियत पीछे छूट रही है?
Powered By Sangraha 9.0