साल 2027 के कुंभ मेले की तैयारियां तेज! 25 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे पूरे

13 Nov 2025 18:07:15
सीएम फडणवीस का नाशिक से साधु-संतों को किया भावनात्मक आह्वान

2027 Kumbh MelaImage Source:(Internet) 
नासिक :
नासिक में आयोजित कुंभ मेले के कार्यों के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साधु-संतों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “हम इंसान हैं, अगर हमसे कोई गलती हुई है तो हमें बताइए, हम सुधार करेंगे। हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि 2027 के कुंभ मेले (Kumbh Mela) के लिए धन की कोई कमी न रहे। वर्तमान में लगभग 6,000 करोड़ रूपये के कार्य शुरू हो चुके हैं, जबकि 20,000 करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जा चुकी है। फडणवीस ने भरोसा दिलाया कि कुंभ मेले के आरंभ तक कुल 25,000 करोड़ रूपये के विकास कार्य पूरे हो जाएंगे।
 
'यह कुंभ विशेष है, 75 वर्षों बाद आया है त्रिखंड योग'
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुंभ कई मायनों में ऐतिहासिक है क्योंकि यह त्रिखंड योग में आयोजित हो रहा है जो 75 साल बाद आया है। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा कुंभ मेला होता है, लेकिन नासिक और त्र्यंबकेश्वर का कुंभ भी उसी परंपरा का विस्तार है। यहां गोदावरी में स्नान करने लाखों श्रद्धालु आते हैं।” उन्होंने बताया कि प्रयागराज का क्षेत्रफल लगभग 15,000 हेक्टेयर है, जबकि नासिक और त्र्यंबकेश्वर का संयुक्त क्षेत्र केवल 500 एकड़ में फैला है, इसलिए सीमित स्थान में भव्य आयोजन की चुनौती अधिक है। पिछले कुंभ की सफलता का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पांच गुना अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है, इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।
 
नासिक का कायाकल्प: सड़क, घाट, मंदिर और आधुनिक सुविधाएं
फडणवीस ने बताया कि नासिक में दो रिंग रोड, नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। “हम AI आधारित CCTV कैमरे लगा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा सके,” उन्होंने कहा। साथ ही बताया कि गोदावरी नदी को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुराने मंदिरों और घाटों का पुनरुद्धार किया जा रहा है ताकि नासिक की सांस्कृतिक पहचान बरकरार रहे। उन्होंने कहा, “राम और सीता ने यहां सबसे अधिक समय बिताया था, अंजनेरी पर्वत भी यहीं है इसलिए यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि आस्था और इतिहास का संगम है।”
 
'पारदर्शिता और जन सहयोग से बनेगा आधुनिक नासिक
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य पारदर्शी होंगे और किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। “टेंडर प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। हम चाहते हैं कि यह कार्य प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निष्पक्ष रूप से पूरे हों,” उन्होंने कहा। अंत में उन्होंने एक विनम्र अपील करते हुए कहा कि 'हम इंसान हैं, यदि गलती हुई तो हमें बताइए, हम सुधार करेंगे। आपका आशीर्वाद और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।'
Powered By Sangraha 9.0