धरमपेठ में पार्किंग का हाहाकार! शो-रूम्स ने सड़क पर किया कब्जा

10 Nov 2025 20:12:11
 
Parking woes in Dharampeth Showrooms
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
धरमपेठ (Dharampeth) क्षेत्र में पार्किंग की समस्या अब सिरदर्द बन चुकी है। महंगे और बड़े शो-रूम्स ने फुटपाथ और सार्वजनिक सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। वेस्ट हाई कोर्ट रोड पर शाम के समय तो हालात और भी बिगड़ जाते हैं, जब ग्राहक अपनी गाड़ियाँ जहाँ-तहाँ खड़ी कर देते हैं। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।
 
पुराने बाजार से खिसककर आए व्यापारी, नई समस्या बनी पार्किंग
इतवारी जैसे पारंपरिक बाजारों में भीड़ बढ़ने के बाद कई व्यापारी और खुदरा विक्रेता अब धरमपेठ, गोकुलपेठ, लक्ष्मी नगर और शंकर नगर जैसे इलाकों में आलीशान शो-रूम्स खोल रहे हैं। परंतु इन इमारतों में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। जिनके पास स्थान है, वे भी नियमों का पालन नहीं करते। परिणामस्वरूप ग्राहक वाहन सड़कों पर कब्जा जमा लेते हैं। शाम के वक्त तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा लग जाता है।
 
प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस और मनपा (NMC) दोनों इस समस्या पर आंख मूंदे बैठे हैं। उनका कहना है कि प्रभावशाली व्यापारियों के दबाव में अधिकारी कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं। वहीं, शहर का यह नया वाणिज्यिक पट्टा धरमपेठ से लेकर गोकुलपेठ , गिरीपेठ, लक्ष्मी नगर, बजाज नगर और वीएनआईटी रोड तक अब अव्यवस्थित पार्किंग का गढ़ बन गया है। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि क्या यह प्रशासन की लापरवाही है या फिर सशक्त व्यापारिक लॉबी का असर, जिसने सार्वजनिक स्थानों को निजी संपत्ति में बदल दिया है?
Powered By Sangraha 9.0