लाइट, कैमरा... सिविक एक्शन! मनपा का 15 लाख रूपये ‘सिनेमा मिशन’ शुरू

27 Oct 2025 20:26:05
मनपा अब बनेगा फिल्म प्रोड्यूसर

Nagpur Municipal CorporationImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
नागपुर महानगरपालिका (NMC) अब विकास कार्यों और जनजागरूकता अभियानों को पर्दे पर लाने की तैयारी में है। 72 साल के इतिहास में पहली बार एनएमसी 15 लाख रूपये का बजट खर्च कर अगले दो वर्षों में शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्यूमेंट्रीज बनाएगा। यानी करीब 2,055 रूपये प्रतिदिन की दर से सिनेमा के जरिए अपनी उपलब्धियों को दिखाने का प्लान है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी दस्तावेज के अनुसार, मनपा प्रोफेशनल प्रोडक्शन हाउस को दो वर्षों के लिए अनुबंधित करेगा जो 1 मिनट के रील से लेकर 30 मिनट की डॉक्यूमेंट्री तैयार करेंगे। इन फिल्मों में स्वच्छ भारत मिशन से लेकर ड्रेनेज सिस्टम सुधार तक के कार्य दिखाए जाएंगे।
 
सिनेमा जैसे निर्देश, क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं
एनएमसी की गाइडलाइंस किसी फिल्म स्टूडियो की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं 4K कैमरे, ड्रोन शॉट्स, मल्टीलिंगुअल वॉइस ओवर, एडिटिंग सूट और 24 घंटे की डेडलाइन। अधिकारियों का कहना है कि “क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा।” हर फिल्म का उद्देश्य नागरिकों को मनपा की योजनाओं, स्वच्छता और विकास परियोजनाओं की जानकारी देना है। इस पहल को एनएमसी का ‘सिनेमा मिशन’ नाम दिया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जनता और प्रशासन के बीच संवाद मजबूत होगा।
 
जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां प्रशासन इसे जागरूकता की दिशा में एक अभिनव कदम बता रहा है, वहीं नागरिकों में इस पर हल्की मुस्कान देखी जा रही है। लक्ष्मी नगर के एक निवासी ने मजाक में कहा, “शायद पहले सड़कें ठीक कर लेंगे, फिर शूटिंग करेंगे।” लोगों का मानना है कि यह 15 लाख का पीआर प्रोजेक्ट कितना प्रभावी होगा, यह वक्त ही बताएगा। फिलहाल, एनएमसी का यह ‘टैक्सपेयर-फंडेड ब्लॉकबस्टर’ शहर की गवर्नेंस का सबसे सिनेमाई अध्याय लिखने को तैयार है एक रील में एक बार।
Powered By Sangraha 9.0