साराभाई वर्सेस साराभाई के टाइटल सॉन्ग के साथ सतीश शाह को भावुक विदाई

27 Oct 2025 19:54:58
- रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन और जे.डी. मजीठिया ने गाया गाना

Emotional farewell to Satish ShahImage Source:(Internet) 
एबी न्यूज नेटवर्क।
दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन सतीश शाह (Satish Shah) के अचानक निधन ने पूरे फिल्म और टीवी जगत को गमगीन कर दिया है। 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। 74 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था, लेकिन संक्रमण के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके मैनेजर रमेश कदाताला के मुताबिक, सतीश शाह शनिवार दोपहर भोजन करते वक्त अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
 
साराभाई टीम का भावनात्मक पल
रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित श्मशान घाट पर सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके परिवार, दोस्तों और फिल्म जगत के कई कलाकारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस मौके पर ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के उनके को-स्टार्स रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, जे.डी. मजीठिया और देवन भोजानी मौजूद थे। इन सभी ने सतीश शाह की याद में शो का आइकॉनिक थीम सॉन्ग गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीडियो में दिखा कि पूरी टीम सतीश शाह के पार्थिव शरीर के सामने खड़ी होकर हाथ जोड़कर थीम सॉन्ग गा रही थी। गाना खत्म होते ही रुपाली गांगुली खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं, वहीं जे.डी. मजीठिया ने उन्हें संभाला और मुस्कुराकर विदा करने को कहा।

फैंस और बॉलीवुड ने जताया शोक
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही फैंस भी भावुक हो उठे। एक यूज़र ने लिखा, “हमेशा खुशी देने वाला ये थीम सॉन्ग आज दिल तोड़ गया। एक परिवार जैसा जुड़ा ये ग्रुप अब अधूरा हो गया।” वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “सबसे भावनात्मक विदाई।” अंतिम संस्कार में डेविड धवन, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जॉनी लीवर, दिलीप जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, फराह खान और अन्य सितारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सतीश शाह के निधन पर दुख जताया। सतीश शाह 1980 और 1990 के दशक के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी कलाकारों में से एक थे। उन्होंने ‘ये जो है ज़िंदगी’ में 55 अलग-अलग किरदार निभाए थे और ‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया था।
Powered By Sangraha 9.0