भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौत किडनी फेलियर के कारण हुई। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हिंदुजा अस्पताल, शिवाजी पार्क में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह जीवन की जंग हार गए। सतीश शाह के निधन से पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर दौड़ गई है।
हास्य भूमिकाओं से बनाई अपनी अलग पहचान
सतीश शाह ने अपने करियर में ऐसे किरदार निभाए जो दर्शकों के दिलों में बस गए। उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में अपनी हास्य प्रतिभा से अमिट छाप छोड़ी। वहीं टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई’ में ‘इंद्रवदन साराभाई’ का उनका किरदार आज भी दर्शकों की जुबान पर है। यह शो उन्हें एक नई पीढ़ी से जोड़ गया और उनकी लोकप्रियता लगातार बनी रही। अपने सहज अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के कारण सतीश शाह को भारतीय टेलीविजन के सबसे चहेते कलाकारों में गिना जाता था।
दोस्तों और सहकर्मियों ने जताया शोक
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर सतीश शाह के निधन की पुष्टि करते हुए एक तस्वीर और वीडियो साझा किया। उन्होंने बताया, “हमारे दोस्त और महान अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे नहीं बच पाए। उनका पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित निवास पर लाया जाएगा। यह हमारे उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है।” अशोक पंडित ने अपने पोस्ट में लिखा, “सतीश शाह जी के निधन की खबर से दुखी हूं। कुछ घंटे पहले उन्होंने अंतिम सांस ली। वे हमारे उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति हैं। ओम शांति।”
सहकर्मियों की यादों में हमेशा रहेंगे सतीश शाह
कॉमेडी अभिनेता जॉनी लीवर ने भी अपने करीबी दोस्त को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “बेहद दुखद है कि हमने एक महान कलाकार और अपने 40 साल पुराने दोस्त को खो दिया। यकीन नहीं होता कि दो दिन पहले ही उनसे बात हुई थी। सतीश भाई, आपकी कमी हमेशा खलेगी। फिल्म और टेलीविजन में आपका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।” वहीं, CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट किया, “CINTAA सतीश शाह जी (सदस्य 1985 से) के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है।” हंसाने वाले इस अभिनेता की विदाई ने पूरे बॉलीवुड और टीवी जगत को गमगीन कर दिया है। सतीश शाह की कला, उनका सहज स्वभाव और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने की क्षमता हमेशा याद की जाएगी।