कचरा ढेर वाले 50 स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण

23 Oct 2025 11:38:06
स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष पहल

Swachh Bharat Abhiyan Image Source:(Internet) 
नागपुर :
महानगरपालिका ने शहर के उन 50 स्थानों को चिन्हित किया है, जहां सबसे अधिक मात्रा में कचरा एकत्रित होता है। इन स्थानों को स्थायी रूप से बंद कर सौंदर्यीकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के निर्देशानुसार यह अभियान स्वच्छ भारत अभियान के तहत संचालित किया जाएगा। निगम का लक्ष्य 15 नवंबर तक इन सभी स्थानों से कचरा पूरी तरह हटाकर शहर की सुंदरता बढ़ाना है।
 
हर जोन में पांच प्रमुख स्थानों की होगी सफाई
शहर के 10 जोनों में ऐसे 50 स्थानों की पहचान की गई है जहाँ कचरे का जमाव सबसे अधिक पाया गया है। प्रत्येक जोन में पाँच ऐसे प्रमुख बिंदु चुने गए हैं। अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए हैं कि इन स्थानों पर कचरे के जमाव के मूल कारणों का पता लगाकर उन्हें स्थायी रूप से समाप्त किया जाए। साथ ही, संबंधित सफाई निरीक्षकों को इन स्थानों के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्देश्य यह है कि इन क्षेत्रों में दोबारा कचरा न जमा हो और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिले।
 
जागरूकता अभियान और निगरानी व्यवस्था भी मजबूत
नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के माध्यम से आईईसी और एनडीएस टीम के कर्मचारियों को इस अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। निर्देशानुसार, 15 नवंबर तक सभी 50 स्थानों का सौंदर्यीकरण पूरा किया जाएगा। इसके बाद निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित विभागों पर रहेगी। यदि किसी ने इन सौंदर्यीकृत स्थलों पर दोबारा कचरा फेंका, तो उपद्रव जांच दल (Nuisance Investigation Team) द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आईईसी टीम नागरिकों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और कचरा फेंकने की प्रवृत्ति रोकने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाएगी। यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी, बल्कि नागपुर की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगी।
Powered By Sangraha 9.0