आठ रास्ता चौक पर रिलायंस स्टोर में भीषण आग! पटाखे की चिंगारी से मचा हड़कंप

22 Oct 2025 08:32:28
- लाखों का नुकसान

Massive fireImage Source:(Internet) 
नागपुर।
आठ रास्ता चौक स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर में दिवाली की रात भीषण आग (Massive fire) लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह हादसा मंगलवार, 21 अक्टूबर की देर रात उस समय हुआ जब आसपास के लोग पटाखे फोड़ रहे थे। संदेह जताया जा रहा है कि किसी पटाखे की चिंगारी स्टोर के भीतर जा पहुंची, जिससे आग भड़क उठी। दिवाली के अवसर पर स्टोर शाम को पहले ही बंद किया जा चुका था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।
 
दमकल की त्वरित कार्रवाई से काबू पाया गया आग पर
घटना की सूचना मिलते ही नागपुर महानगरपालिका (NMC) के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया। कई दमकल केंद्रों से गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इस दौरान आसपास के इलाकों की यातायात व्यवस्था को कुछ समय के लिए रोक दिया गया ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि अनियंत्रित आतिशबाजी से यह हादसा हुआ है। घटना ने एक बार फिर त्योहारों के दौरान भीड़ भाड़ वाले व्यावसायिक क्षेत्रों में आतिशबाजी की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आग लगने के सही कारण और कुल नुकसान का आकलन करने के लिए जांच जारी है।
Powered By Sangraha 9.0