बेंगलुरु में लिव-इन कपल की संदिग्ध मौत, दिवाली पर फैली बदबू से खुला राज

22 Oct 2025 17:14:43
- फ्लैट से आने लगी बदबू, पड़ोसियों ने तोड़ी खिड़की

Live in couple die in BengaluruImage Source:(Internet) 
बेंगलुरु।
आईटी सिटी क्षेत्र में एक रेंटेड फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने जब खिड़की तोड़ी, तो वहां का मंजर देखकर सब दंग रह गए। कमरे में एक लिव-इन कपल (Live in couple) के दो शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान ओडिशा के रहने वाले राकेश नायक (23) और सीमा नायक (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों पिछले दो दिन से मृत थे। दिवाली के दौरान ही पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने की शिकायत की थी। राकेश एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करता था, जबकि सीमा पास के सुपरमार्केट में कार्यरत थी।
 
झगड़े के बाद उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और राकेश को शराब की लत थी। उनका एक मित्र, जो उनके साथ रहता था, शुक्रवार को ही दोनों के झगड़े के बाद घर छोड़कर चला गया था। पुलिस का अनुमान है कि राकेश ने गुस्से में पहले फांसी लगा ली और यह देखकर सीमा ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि राकेश की मौत हो चुकी है, तो उसने भी आत्महत्या कर ली। फॉरेंसिक साइंस लैब के विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना रविवार आधी रात के बाद की है।
 
संदेह और अविश्वास बना मौत की वजह
राकेश के एक करीबी मित्र ने बताया कि वह सीमा पर शक करता था। उसे लगता था कि सीमा किसी अन्य व्यक्ति को पैसे भेजती है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच रोजाना विवाद होता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ओडिशा में मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सटीक वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी हुई है।
Powered By Sangraha 9.0