गोवा-कारवार तट पर वीरों संग उत्सव का उल्लास
Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क :
पूरे देश में जहां दीपावली का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने इस बार यह त्यौहार देश के उन सच्चे रक्षकों भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर तैनात स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया और वीर सैनिकों के साथ दीपावली के दीप जलाए। इस दौरान समुद्र की लहरों और जहाज की गूंज के बीच ‘जय जवान’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। मोदी ने कहा, “मेरे एक तरफ़ विराट समुद्र है और दूसरी ओर मेरे वीर जवानों की अपार शक्ति यही भारत की असली ताकत है।”
“जहाज लोहे का होता है, पर उसे बहादुर बनाते हैं हमारे जवान”
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सीमाएं इन वीरों की प्रतिबद्धता और पराक्रम से ही सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, “जहाज तो लोहे का होता है, लेकिन आपकी बहादुरी ही उसे बहादुर बनाती है। आपकी मेहनत और समर्पण से ही देश चैन की सांस लेता है।” प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के समन्वय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज भारत की सशस्त्र सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। पाकिस्तान को चेतावनी भरे स्वर में उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं की एकजुटता ने दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया है। जो अपनी शक्ति पर अडिग रहता है, विजय उसी की होती है।”
‘मेड इन इंडिया’ की मिसाल बना आईएनएस विक्रांत
प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत को भारत की आत्मनिर्भरता और तकनीकी क्षमता का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि “कुछ महीने पहले पूरा पाकिस्तान इस स्वदेशी जहाज की शक्ति से कांप उठा था। यह सिर्फ एक युद्धपोत नहीं, बल्कि ‘मेड इन इंडिया’ की आत्मा है।” उन्होंने सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों की शक्ति तभी प्रभावी बनती है जब वे सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर हों। प्रधानमंत्री ने अंत में देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह पर्व हर भारतवासी के जीवन में प्रकाश, सुरक्षा और समृद्धि का संदेश लेकर आए।”