परभणी में सन्नाटा: पेड़ के नीचे बैठी युवती पर छह बदमाशों का हमला

20 Oct 2025 17:43:53
 
Crime news Parabhani
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
परभणी (Parbhani) जिले के जिंतूर तालुका के भोगाव देवी संस्थान एटोली इलाके में 14 अक्टूबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और सन्नाटा फैला दिया। जानकारी के अनुसार, एक युवती और उसका साथी पेड़ के नीचे बैठकर बातें कर रहे थे, तभी अचानक छह लोग वहां आ धमके। बदमाशों ने युवती के साथी को पकड़ रखा, जबकि तीन अन्य युवकों ने युवती के साथ शारीरिक शोषण किया और इस घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीभत्स घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
घटना की जांच और आरोपियों की पहचान
पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी करण, शेषराव, सबेर, मुन्या, अर्जुन और लखन थे। अर्जुन और लखन ने युवक को पकड़कर रखा, जबकि करण, शेषराव और सबेर ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़ित से 5,000 रुपये भी छीन लिए। जिंतूर पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही की और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) 2023 की धारा 376(1), 126(1), 310 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66(ई) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर वीडियो और अन्य साक्ष्यों की जांच जारी है।

पालक मंत्री मेघना बोर्डिकर का कड़ा संदेश
इस वीभत्स घटना पर पालक मंत्री मेघना बोर्डिकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही कठोर सजा दी जाएगी ताकि अन्य लोग भी इसका डर महसूस करें। उन्होंने युवाओं और लड़कियों से भी अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों का ही चयन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। मंत्री ने बताया कि समाज में विकृत मानसिकता वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए ऐसे मामलों में जागरूकता और पुलिस की तत्परता बेहद जरूरी है।
 
पुलिस की तत्परता और कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद जिंतूर पुलिस ने आठ विशेष टीमों का गठन किया और सहायक पुलिस अधीक्षक जीवन विनीवाल के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। पुलिस ने बताया कि छह आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच की जा रही है। पीड़िता और उसके परिवार को विश्वास में लेकर सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने परभणी में सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।
Powered By Sangraha 9.0