दिवाली-छठ पर्व पर यात्रियों के लिए सौगात: मुंबई-बनारस ‘पूजा स्पेशल’ ट्रेन शुरू

17 Oct 2025 17:29:23
 
Mumbai Banaras Puja Special train
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
त्योहारों का मौसम आते ही रेल यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिवाली (Diwali) और छठ महापर्व के अवसर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए ‘पूजा स्पेशल’ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से बनारस और वापसी मार्ग पर चार फेरों के लिए संचालित होगी। इस पहल से त्योहारी सीजन में यात्रा अधिक सुविधाजनक और सुगम हो जाएगी।

18 अक्टूबर से शुरू होगी विशेष सेवा
रेलवे के अनुसार, यह विशेष ट्रेन संख्या 01031 मुंबई से 18, 22, 26 और 30 अक्टूबर को बनारस के लिए रवाना होगी, जबकि वापसी ट्रेन संख्या 01032 बनारस से 19, 23, 27 और 31 अक्टूबर को मुंबई लौटेगी। यह ट्रेन सुबह 7:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान कर दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगाँव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन प्रयागराज छिवकी होते हुए अगले दिन दोपहर 1:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी के दौरान यह वही मार्ग अपनाते हुए अगले दिन सुबह 8:20 बजे मुंबई पहुँचेगी।
 
22 कोचों वाली एसी ट्रेन में बेहतर सुविधाएं
‘पूजा स्पेशल’ ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जिनमें एक एसी प्रथम श्रेणी, एक एसी द्वितीय श्रेणी, एक एसी द्वितीय श्रेणी (3-टियर) और 18 एसी तृतीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़ से बचने के लिए अग्रिम टिकट बुक करें। यह विशेष ट्रेन त्योहारी सीज़न में मुंबई से बनारस जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा राहतभरा कदम साबित होगी।
Powered By Sangraha 9.0