‘खासदार सांस्कृतिक महोत्सव-2025’ में गूंजेगी भारतीय संस्कृति की स्वर-लहरियां

17 Oct 2025 16:30:05
7 नवंबर से होगा भव्य आयोजन
देशभर के कलाकार होंगे शामिल

Khasdar Cultural Festival 2025 in Nagpur
 
नागपुर :
एक बार फिर नागपुर शहर संगीत, संस्कृति और अध्यात्म के रंगों में रंगने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की परिकल्पना से वर्ष 2017 में आरंभ हुआ ‘खासदार सांस्कृतिक महोत्सव’ (Khasdar Cultural Festival) इस वर्ष अपने दसवें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। देश के सबसे लोकप्रिय सांस्कृतिक आयोजनों में से एक यह महोत्सव हर वर्ष और अधिक भव्य रूप में सामने आ रहा है। पिछले वर्ष दो करोड़ से अधिक लोगों ने इस आयोजन का प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन आनंद लिया था। इस वर्ष यह महोत्सव 7 से 18 नवंबर तक हनुमान नगर के ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा। प्रतिदिन सुबह और शाम दो सत्रों में धार्मिक, सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी जो नागपुर की सांस्कृतिक धारा में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
 
स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज करेंगे उद्घाटन, ‘आपले राम’ से होगी शुरुआत
7 नवंबर की शाम 6:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष परमपूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा अभिनीत नाटक ‘आपले राम’*का मंचन होगा, जिसमें वे रावण की भूमिका निभाएंगे। यह नाटक भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित है और दर्शकों को भारतीय संस्कृति के गहरे दर्शन कराएगा।
 
संगीत, हास्य और कविता
महोत्सव के दौरान देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 8 नवंबर को गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा, 12 को अखिल सचदेवा, 14 को विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज, 16 को श्रेया घोषाल, 17 को शंकर महादेवन और 18 नवंबर को प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल लाइव कॉन्सर्ट प्रस्तुत करेंगे। 9 नवंबर को आयोजित 'फ्यूज़न नाइट’* में बांसुरी वादक रोनू मजूमदार, वायलिन वादक मंजुनाथ महादेवप्पा, तबला वादक तौफीक कुरैशी और अन्य कलाकार अपनी कला से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। 11 नवंबर को लोकप्रिय हास्य कार्यक्रम *‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’* दर्शकों को हंसी से लोटपोट करेगी, जबकि 15 नवंबर को *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन* में हरिओम पंवार, अंकिता सिंह, सुदीप भोला और अमन अक्षर अपनी कविताओं से श्रोताओं को भावविभोर करेंगे।
 
‘जागर भक्ति’ से लेकर संत परंपरा तक
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 7 से 8:30 बजे तक ‘जागर भक्ति’ कार्यक्रम के तहत 50,000 विद्यार्थी सामूहिक रूप से भगवद्गीता के चुनिंदा अध्यायों का पाठ करेंगे। इसके साथ ही श्री राम रक्षा, हनुमान चालीसा, शिव महिम्न स्तोत्र, गणपति अथर्वशीर्ष, हरिपाठ और विष्णु सहस्रनाम का सामूहिक पाठ भी होगा। 10 नवंबर को 2000 कलाकार ‘राष्ट्रसंतांची जीवनगाथा’ के माध्यम से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जीवन का चित्रण करेंगे, वहीं 13 नवंबर को ‘संस्कार भारती’ की प्रस्तुति ‘मिट्टी के रंग: भारत की लोकसंस्कृति’ होगी। 15 नवंबर को बालकला अकादमी के 400 से अधिक बाल कलाकार संत ज्ञानेश्वर की 750वीं जयंती पर ‘ज्ञानियांचा राजा’प्रस्तुत करेंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा और पास [www.khasdarmahotsav.com](http://www.khasdarmahotsav.com) वेबसाइट पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर प्राप्त किए जा सकेंगे। यह महोत्सव केवल कार्यक्रमों का नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, भक्ति और एकता के जीवंत उत्सव का प्रतीक है।
Powered By Sangraha 9.0