- रात में बढ़ी गश्त, घटे अपराध
Image Source:(Internet)
नागपुर।
देर रात होने वाले अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से नागपुर पुलिस ने ‘मिशन नाइट वॉच’ (Mission Night Watch) नामक विशेष मुहिम की शुरुआत की है। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रात के समय कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। पिछले एक महीने से चल रहे इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न इलाकों में सघन रात्रि गश्त, अचानक जांच और संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बढ़ी हुई चौकसी का परिणाम यह रहा कि बीते महीने चोरी की घटनाओं में करीब 75 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। नागरिकों ने भी रात के समय सुरक्षा व्यवस्था में आए इस बदलाव की सराहना की है।
217 बार, लॉज और होटलों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान पुलिस ने 217 प्रतिष्ठानों जिनमें बार, लॉज और होटल शामिल हैं पर छापेमारी की। इनमें से कई स्थानों पर संचालन नियमों, सुरक्षा दिशा-निर्देशों और लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के मामले सामने आए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का मकसद केवल देर रात चलने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना ही नहीं था, बल्कि वांछित अपराधियों की तलाश और आदतन अपराधियों की निगरानी करना भी था।
10 से 5 तक मुस्तैद रहे अधिकारी
पुलिस आयुक्तालय की ओर से सभी जोन स्तर के अधिकारियों और टीमों को विशेष रात्रि ड्यूटी सौंपी गई है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गश्त, वाहन जांच और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल ने इस पहल को “नागपुर को और सुरक्षित बनाने की अनुशासित और नवोन्मेषी पहल” बताया है। ‘मिशन नाइट वॉच’ ने जहां अपराध पर रोकथाम की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है, वहीं नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी और मजबूत हुआ है।