नागपुर :
दीपावली पर्व के मद्देनजर नागपुर महानगरपालिका ने एक सराहनीय पहल की है। ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ (Clean Diwali Shubh Diwali) अभियान के अंतर्गत घरों में सफाई के दौरान निकलने वाले कबाड़, पुराने सामान और ई-वेस्ट के सुरक्षित निपटान के लिए शहर के 102 स्थानों पर ‘कचरा संकलन केंद्र’ स्थापित किए गए हैं। इनमें से एक विशेष केंद्र का शुभारंभ सोमवार को सिविल लाइन्स स्थित मनपा मुख्यालय में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी., प्रमुख स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, प्रमोद हिवसे, जितेश धकाते समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
पुराने सामान के पुनः उपयोग की प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त डॉ. चौधरी ने कहा कि दीपावली के समय घरों में पुराने कपड़े, टूटी प्लास्टिक की वस्तुएं, फर्नीचर और ई-वेस्ट बड़ी मात्रा में निकलता है। यदि यह कचरा सड़कों या कूड़ेदानों में फेंका जाता है तो शहर की स्वच्छता प्रभावित होती है। इसीलिए मनपा द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि नागरिक अपना अनुपयोगी सामान सीधे मनपा केंद्रों पर जमा करें। उन्होंने आगे कहा कि नागरिकों से प्राप्त वस्तुओं का उपयोग जरूरतमंदों तक पहुंचाने में किया जाएगा। विशेष रूप से पुराने कपड़ों से कपड़े के थैले बनाए जाएंगे, जो प्लास्टिक के उपयोग को भी कम करने की दिशा में मददगार साबित होंगे।
नागरिकों के लिए जिम्मेदार पहल
‘कचरा संकलन केंद्र’ न केवल पुराने सामान को उचित जगह देने का माध्यम बनेगा, बल्कि यह शहरवासियों के लिए एक जिम्मेदार पहल साबित होगी। इन केंद्रों पर नागरिक पुराने फर्नीचर, टूटे खिलौने, ई-वेस्ट, प्लास्टिक सामग्री, किताबें, गद्दे, पुराने जूते या अन्य अनुपयोगी वस्तुएं जमा कर सकते हैं। इससे सड़क किनारे या नालों में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगेगी और शहर की स्वच्छता बनी रहेगी। महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर अपने घरों के साथ-साथ शहर को भी साफ-सुथरा बनाएँ।
'थैंक यू’ स्टिकर से सम्मानित होंगे दानदाता
इस अभियान को और प्रेरणादायी बनाने के लिए मनपा ने एक अनोखी पहल की है। जो नागरिक अपने घर का कचरा, ई-वेस्ट, पुराने कपड़े, किताबें, प्लास्टिक या अन्य रिसायकल योग्य वस्तुएं मनपा के केंद्रों पर जमा करेंगे, उन्हें ‘थैंक यू’ स्टिकर प्रदान किए जा रहे हैं। ये स्टिकर उनके घरों या सोसायटियों के दरवाजों पर लगाए जाएंगे, जो स्वच्छता के प्रति नागरिकों की सजगता और योगदान का प्रतीक बनेंगे। महानगरपालिका का यह अभिनव प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि नागरिकों को ‘दान की भावना’ और ‘स्वच्छता की जिम्मेदारी’ से जोड़ने का भी सुंदर संदेश देता है।