जुबीन गर्ग मौत मामले में मैनेजर और आयोजक गिरफ्तार

01 Oct 2025 19:15:09
 
Zubeen Garg death case
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत की जांच में बड़ा मोड़ आया है। दिल्ली पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महांता को गिरफ़्तार कर लिया है। महांता को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सिंगापुर से लौटते समय हिरासत में लिया गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। दोनों को बुधवार तड़के गुवाहाटी लाया गया। असम सरकार द्वारा गठित 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) ने दोनों समेत सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों और कार्यक्रम से जुड़े अन्य लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।
 
SIT की जांच तेज, प्रशंसकों में गुस्सा
19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय डूबने से ज़ुबीन गर्ग की मौत हो गई थी। अचानक हुई इस त्रासदी से असम भर में शोक और आक्रोश का माहौल है। गुवाहाटी में गुस्साए प्रशंसकों ने पहले शर्मा के घर पर तोड़फोड़ की थी और पुलिस से भिड़ंत भी हुई थी। SIT ने ज़ुबिन के लंबे समय से बैंड सदस्य रहे शेखर ज्योति गोस्वामी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जो उनके साथ यॉट पर मौजूद थे। इससे पहले पुलिस ने महांता और शर्मा के घरों पर छापेमारी भी की थी, लेकिन वे फरार हो गए थे। अब गिरफ्तारी के बाद जांच और गहन होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Powered By Sangraha 9.0