अनिल देशमुख पर कथित हमले का सच उजागर, फॉरेंसिक जांच में मामला निकला फर्जी

01 Oct 2025 16:50:04
 
Anil Deshmukh Attack
 Image Source:(Internet)
नागपुर:
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हुए कथित हमले का बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य फॉरेंसिक प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में यह मामला फर्जी साबित हुआ है। इसके बाद ग्रामीण पुलिस ने अदालत में ‘बी-फाइनल’ रिपोर्ट दाखिल करते हुए साफ किया कि यह पूरा मामला मनगढ़ंत था। इस खुलासे ने क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।
 
चुनाव प्रचार के दौरान हुआ था कथित हमला
अनिल देशमुख काटोल विधानसभा से शरद पवार गुट के प्रत्याशी थे। पुलिस के अनुसार, 19 नवंबर 2024 को नरखेड से काटोल जाते समय बेलखट्टा के पास उनकी एंडेवर कार पर कथित रूप से चार लोगों ने पथराव किया। बताया गया कि इस हमले में देशमुख और उनके ड्राइवर को चोटें आईं, यहां तक कि देशमुख के सिर पर गहरी चोट लगने की खबर भी सामने आई। घटना स्थल से पुलिस ने दो पत्थर बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे थे।
 
फॉरेंसिक जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा
जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने देशमुख की गाड़ी जैसी दूसरी गाड़ी पर हमले की स्थिति को दोहराया। रिपोर्ट में तीन अहम बिंदुओं पर निष्कर्ष निकाला गया कि कोई वास्तविक हमला नहीं हुआ था। पहला, गाड़ी के मजबूत शीशे केवल चटकने की स्थिति में पाए गए, जबकि पत्थरबाजी में वे पूरी तरह टूटते हैं। दूसरा, यदि शीशा टूटता तो ड्राइवर की ओर बैठे लोगों को कांच के टुकड़ों से चोटें लगतीं, लेकिन ऐसी कोई चोट ड्राइवर या देशमुख को नहीं मिली। तीसरा, बताई गई चोटें वास्तविक पत्थर हमले से मेल नहीं खातीं। इस आधार पर जांच टीम ने निष्कर्ष निकाला कि कथित हमला पूरी तरह साजिशन रचा गया घटनाक्रम था।
Powered By Sangraha 9.0