हजारी के खिलाफ शिकायतों का अंबार !

    04-Sep-2024
Total Views |
 
Journalist Sunil Hazari
 
नागपुर।
एक आरटीओ दलाल से 10 लाख मांगकर 80 हजार रुपये लेते हुए सदर पुलिस द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए पत्रकार सुनील हजारी (Journalist Sunil Hazari) के खिलाफ शिकायतों का अंबार लग सकता है। उससे पीड़ित लोग अब धीरे- धीरे सामने आ रहे हैं। ताजा शिकायत परिवहन विभाग में प्रतिनिधि बलराज साहनी ने की है।
 
साहनी के अनुसार सुनील हजारी ने उनके खिलाफ झूठी खबर छाप कर बदनाम करने की धमकी दी तथा 3 लाख रुपये वसूल लिए।इसके बाद और एक लाख रुपये की मांग करने लगा। मेकोसाबाग कडबी चौक राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले साहनी ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि जुलाई 2024 में सुनील हजारी ने उनके खिलाफ खबर प्रकाशित की थी। साहनी ने अपने परिचित पवन अरोरा से मदद मांगी। पवन के साथ मिलकर वे हजारी से मिलने उसके कार्यालय गए। तब हजारी ने उनसे कहा कि तुम्हारे पास बहुत गाड़ियों के काम है।अगर खबर रुकवानी हो तो 10 लाख रुपये लगेंगे। डरे साहनी ने इधर-उधर से जमा कर उसी दिन हजारी को 3 लाख रुपये एक ऑफिस के समीप वाले पान ठेले के पास दिए। तब पवन भी साथ था। हजारी ने और एक लाख के लिए साहनी को फोन पर धमकाना शुरू किया। 7 अगस्त 2024 को हजारी ने साहनी को मेडिकल चौक स्थित हल्दीराम होटल में बुलाया और १ लाख के लिए दबाव बनाने लगा। साहनी तभी पुलिस में शिकायत करना चाहते थे लेकिन हजारी के पकड़े जाने के बाद उन्होंने हिम्मत दिखाई।