विवाद में विधायक के पुत्र से मारपीट, तीन आरोपी हिरासत में

    30-Sep-2024
Total Views |
MLAs son beaten up in a dispute
 (Image Source : Internet)
 
अकोला:
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के जिला प्रमुख तथा विधायक नितिन देशमुख के 16 वर्षीय बेटे से रविवार को अकोला शहर के नेकलेस रोड पर एक मामूली विवाद में मारपीट की गई। इस मामले में सिविल लाइन थाने में तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, और पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक देशमुख का बेटा अपने एक दोस्त के साथ नेकलेस रोड पर कपड़े खरीदने गया था। इसी दौरान, उसके कुछ दोस्तों से एक बाइक सवार को धक्का लग गया। बाइक सवार कुछ कह रहा था, तभी अंबेडकर नगर के 6-7 युवक वहां आ गए और विधायक के बेटे से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर कुछ युवकों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। स्थानीय दुकानदारों ने हस्तक्षेप कर बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
 
इस मामले में सिविल लाइन थाने में सतीश गोपाल गवई (उम्र 25), मनोज विट्ठल वाघ (उम्र 30) और सूरज गौतम डोंगरदिवे (उम्र 24), सभी निवासी अंबेडकर नगर, नवीन बस स्टैंड के पीछे, के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। घटना के बाद शिवसेना के कई कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके चलते पुलिस को भारी सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा। घटना की गंभीरता को देखते हुए, शहर पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुलकर्णी ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर विधायक और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा की। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।