(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
हसनबाग में एमडी की बिक्री करनेवाले अपराधी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शेख शहबाज उर्फ तुर्रानी शेख सलीम (21) हसनबाग है. उसका साथी अस्सू ब्यालिस फरार है. दोनों अपराधी हैं. वह काफी समय से हसनबाग में एमडी की बिक्री करते हैं. पोले के मद्देनजर एमडी बुलाई थी. इसका पता यूनिट-चार को चल गया. रविवार की रात उस्मानिया मस्जिद के पास पुलिस ने शहबाज को पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास 2.22 लाख रुपए कीमत की 22 ग्राम 27 मि.ली. ग्राम एमडी तथा मोबाइल मिला. उसने अस्सू की मदद से तस्करी करना कबूल किया.
शहबाज को गिरफ्तार करके नंदनवन थाने में मामला दर्ज किया गया है. कुछ समय से नंदनवन थाना परिसर एमडी तस्करों का बड़ा केंद्र बना हुआ है. नंदनवन पुलिस एमडी की तस्करी रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. उसके अधिकारी-कर्मियों की संदिग्ध भूमिका से एमडी तस्करी बढ़ रही है. बीते हफ्ते गिरफ्तार कुख्यात पंकज साठवणे का रैकेट भी नंदनवनन और वाठोड़ा थाना परिसर से संचालित हो रहा था. इसके पहले भी क्राइम ब्रांच के एनडीपीएस सेल ने नंदनवन में एमडी तस्करों को पकड़ा था. हसनबाग में शहबाज और अस्सू के अलावा दूसरे भी एमड़ी तस्कर सक्रिय हैं.