नागपुर :
पांचपावली के किदवई जूनियर कॉलेज (Kidwai Junior College) व हाई स्कूल के प्राचार्य तथा संस्था के उपाध्यक्ष द्वारा नौकरी लगाने के बदले में 29 लाख रुपए लेकर शिक्षिका से शारीरिक सुख की मांग किए जाने का मामला सामने आया है. पांचपावली पुलिस ने प्राचार्य मजीद पठान और उपाध्यक्ष वकील परवेज के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
43 वर्षीय पीड़िता 2015 से एक नाइट कॉलेज में अकाउंट और एसपी का विषय पढ़ाती है. जुलाई 2023 में साथी शिक्षक ने किदवई जूनियर कॉलेज में एक पद रिक्त होने की उसे जानकारी दी. पीड़िता ने किदवई कॉलेज में आवेदन दिया. मजीद ने उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया और मासिक 7 हजार रुपए वेतन पर काम करने को कहा. पीड़िता ने पढ़ाना शुरु कर दिया. किदवई अनुदानित कॉलेज होने से पीड़िता ने मजीद को स्थायी नियुक्ति देने का अनुरोध किया. उन्होंने स्थायी नौकरी के बदले में 20 लाख रुपए मांगे. समय-समय पर पीड़िता ने रकम का इंतजाम कर मजीद को 20 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद मजीद और वकील परवेज ने शिक्षिका की लिखित परीक्षा ली. 'डेमो' के लिए कॉलेज बुलाया. पीड़िता को 'डेमो' के बाद भी नौकरी नहीं मिली. पूछताछ में मजीद ने बताया कि परवेज ने दूसरे शिक्षक का चयन किया है. पीड़िता ने 6 अगस्त को परवेज से संपर्क किया. परवेज ने उन्हें फार्म हाउस पर रात बिताने को कहा. वह शिक्षिका से अश्लील बातें करने लगा. शिक्षिका ने इसकी ऑडियो क्लिप बना ली. उसने क्लिपिंग पुलिस को उपलब्ध कराई. इसी बीच पीड़िता को कॉलेज की ही एक और शिक्षिका को भी स्थायी नौकरी का झांसा दिए जाने का पता चला. उससे भी मजीद और परवेज ने 9 लाख रुपए लिए, लेकिन नौकरी नहीं दी. अनुदानित संस्था होने के बावजूद शिक्षिकाओं को कम वेतन दिया जा रहा था. शिकायत करने पर आरोपियों ने शिक्षिकाओं को धमकाया.