(Image Source : Internet)
नागपुर :
सिंधुदुर्ग जिले के मालवण स्थित राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने पर महाविकास आघाड़ी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया है. प्रदेश में राज्य की महायुति सरकार के खिलाफ आंदोलनों का सिलसिला आरंभ है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने शहराध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे के नेतृत्व में महाल स्थित गांधी गेट में छत्रपति शिवाजी महाराज के समक्ष 'जूते मारो आंदोलन किया.' शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अभिवादन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन आरंभ किया. सरकार पर शिवद्रोही होने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की गई.
विकास ठाकरे ने इस दौरान कहा कि राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना में भ्रष्टाचार हुआ है, अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो प्रतिमा ढहती नहीं. यह प्रतिमा महायुति सरकार के कार्यकाल में बनाई गई इसलिए उनके खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है.