(Image Source : Internet)
नागपुर।
हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की छब्बीसवीं शरीफ सोमवार 30 सितंबर 2024 को ताजबाग (Taj Bagh) शरीफ में अकीदत और हर्षोल्लाष से मनाई जाएगी। छब्बीसवीं शरीफ के अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान के नेतृत्व में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह 9 बजे ताजबाग ट्रस्ट ऑफिस से ट्रस्ट के पदाधिकारियों व खादिमों द्वारा परचम उठाया जाएगा। इसके बाद दरगाह परिसर में परंपरागत परचम कुशाई की रस्म अदा होगी। इसके बाद दिन भर धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे, रात में दरगाह में मिलाद और कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित होगा। शमा महफ़िल भी आयोजित होगी, इसके अलावा श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया जाएगा।
हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, हाजी फारुखभाई बावला, मुस्तफा टोपीवाला, ताजाबाद खुद्दाम दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताजी आदि ने श्रद्धालुओं से छब्बीसवीं में शामिल होने की अपील की है।