(Image Source : Internet/ Representative)
रायपुर : कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई आज सुबह की गई, जिसमें NIA ने चार से छह स्थानों पर दबिश दी, जिनमें मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी गांव शामिल हैं। इन इलाकों को नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम ने इन गांवों के साथ-साथ आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव में एक स्थानीय पत्रकार के निवास पर भी छापा मारा। टीम ने पत्रकार समेत तीन लोगों के ठिकानों पर छानबीन की और उनसे पूछताछ की जा रही है।
NIA की यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क से जुड़े सुराग तलाशने के लिए की जा रही है। इससे पहले भी इसी तरह की छापेमारी में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनसे मोबाइल फोन, दस्तावेज और नगदी बरामद हुए थे।
जानकारी में पता चला है कि इस छापेमारी का संबंध नक्सली मामलों और भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जांच से है। पिछले महीने भी NIA ने कांकेर और बस्तर संभाग के कई इलाकों में छापेमारी की थी, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और नगदी बरामद हुए थे।