(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
शहर पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल द्वारा कई गंभीर अपराधों में लिप्त कुख्यात गुंडे हुडको कालोनी, कपिल नगर निवासी ऋषि उर्फ लक्की मधुकर शाहू (30) के खिलाफ एमपीडीए के तहत आदेश जारी किया गया है। इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यहां से उसे पुणे के येरवड़ा जेल भेजा जाएगा। ऋषि पर जरीपटका और मानकापुर थानों में हत्या का प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जानलेवा शस्त्र लेकर घूमना और लोगों को धमकाना, घरों पर कब्जा करना, जान से मारने की धमकी देना, गालीगलौच, अवैध शराब बिक्री, प्रतिबंधक कार्रवाईयों का उल्लंघन जैसे अपराध शामिल है। वर्ष 2021 और 2022 में जरीपटका थाने द्वारा उसके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई भी की थी और अंतिम बंधपत्र भी लिया था।
इसके बावजूद वह आदेश का उल्लंघन करते हुए जाने से मारने के प्रयास के अलावा कई संगीन अपराधों में लिप्त रहा। ऐसे में एमपीडीए का प्रस्ताव मिलते ही सीपी सिंगल ने तुरंत आदेश जारी कर उसे जेल रवाना किया है।