छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली भर्ती, युवाओं के लिए खुशखबरी

    27-Sep-2024
Total Views |

good news for chhattisgarh youth government announced recruitment
(Image Source : Internet)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए वित्त विभाग से मंजूरी दी है। अब तक लगभग 3,474 पदों की भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ये भर्तियाँ की जा रही हैं।

इसमें शामिल कुछ महत्वपूर्ण पद निम्नलिखित हैं:

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग :
उप अभियंता (सिविल) के 118
उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10
कुल 181 पद

गृह विभाग :
सूबेदार, उप पुलिस निरीक्षक, प्लाटून कमांडर, नगर सैनिक सहित कुल 806 पद

स्वास्थ्य विभाग :
चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स आदि के लिए 1201 पद

आदिम जाति कल्याण विभाग :
छात्रावास अधीक्षक के 300 पद

वन विभाग :
वन रक्षक सहित अन्य संवर्ग के 66 पद

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग :
आजीविका मिशन के तहत 237 पद
 
विधि विभाग :
न्यायालयों में व्यवहार न्यायाधीश सहित अन्य 362 पद

कृषि विभाग :
321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की भर्ती

इन भर्तियों से युवाओं को रोजगार के कई नए अवसर मिलेंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित विभागों की वेबसाइट या नोटिस चेक करते रहने की सलाह दी जाती है।