काटोल।
सभी मतदाताओं को अपना मतदान भय मुक्त और निष्पक्ष वातावरण में करने के लिए काटोल विधानसभा (Katol Assembly) चुनाव विभाग की चुनाव मशिनरी तैयार है। काटोल विधानसभा मतदार क्षेत्र में 332 मतदान केंद्र हैं। काटोल विधानसभा क्षेत्र मे कुल मतदाता 2,80,486 हैं। जिसमें पुरुष 1,42,245, महिला 1,38,235, अन्य तृतीय पंथ 6 हैं। काटोल विधानसभा क्षेत्र में पुलीस पाटील, बीएलओ तलाठी के माध्यम से दो बार घर गांव गांव में जाकर मतदाता सूची का विश्लेषण किया गया है l चुनाव मशीनरी तैयार होने की जानकारी उप विभागीय अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी पियुष चिवंडे ने दी |
काटोल विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक उप विभागीय कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की गई थी। इस अवसर पर वे संबोधित कर रहे थे। काटोल के तहसीलदार राजू रणवीर, नरखेड के तहसीलदार उमेश खोडके आदि अधिकारी गण इस अवसर पर उपस्थित थे।
उपविभागीय अधिकारी तथा चुनाव अधिकारी पियुष चिवंडे ने बताया की, काटोल विधानसभा क्षेत्र में 332 मतदान केंद्रों की जांच हो चुकी है। स्ट्रांग रूम, मतगणना उपकरण , पुलीस नियुक्ति, रूट प्लांट, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा कक्ष, मीडिया कक्ष, नोडल अधिकारी की नियुक्ति व प्रशिक्षण, नाकाबंदी, मतदाता पंजीकरण व मतदान प्रतिशत बढाने की जनजागृती की गई है |
तहसीलदार राजू रणवीर ने बताया कि काटोल विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1633 मतदाता हैं। उनकी मतदान प्रक्रिया उनके घर मे ही जाकर मतदान अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर मतदान करने नहीं आ सकते, ऐसे बुजुर्ग मतदाता फॉर्म नंबर 12 (ड) भर सकते है।