देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र में पोस्टर वॉर हुई तेज

26 Sep 2024 16:40:31
 
Poster war
 
नागपुर:
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम नागपुर में शुरू पोस्टर वॉर दिन ब दिन तेज होता जा रहा है। फडणवीस को घेरने के लिए कांग्रेस ने इसे शुरू किया था। वहीं भाजपा भी अब उसी की तर्ज पर कांग्रेस या कहें प्रफुल्ल गुडधे को जवाब दे रही है। पिछले दिनों कांग्रेस के धन्यवाद वाले पोस्टर के जवाब में भाजपा ने पोस्टर लगाकर पलटवार किया था। वहीं अब एक कदम और बढ़ते हुए भाजपा ने प्रफुल्ल को उनके क्षेत्र में घेरने शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा ने नया पोस्टर लगाकर कांग्रेस नेता पर हमला बोला है।
 
शहर के हिंगना रोड पर नया पोस्टर लगाकर कांग्रेस नेता पर तीखा प्रहार किया है। इस पोस्टर में भाजपा नेताओं ने फिल्म हेराफेरी के करदारो और डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस नेता पर हमला बोला है। लगे पोस्टर में राजू, बाबू भैया और श्याम की खड़े हुए हैं और कह रहे बाबा रे बाबा। इसी के साथ यह भी लिखा कि, कभी प्रभाग 38 के गलियों में न दिखने वाला नगरसेवक अब पोस्टर पर दिखाई दे रहे हैं.... राजू चुनाव आ गया है लगता। इसी के साथ हैशटैग पोस्टरबॉय और हैशटैग सीजनल नेता भी लिखा।
 
पिछले एक महीने से दक्षिण-पश्चिम में यह पोस्टर वॉर का सिलसिला जारी है। कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर पोस्टर के जरिये फडणवीस को घेर या कहें हमला बोल रही है। यही नहीं कांग्रेस बाढ़, पानी सहित कानून व्यवस्था को लेकर उनपर हमला बोल रही है। कांग्रेस के इस पोस्टर वॉर पर अब भाजपा की उसी के तर्ज पर जवाब दे रही है। फ़िलहाल यह पोस्टर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Powered By Sangraha 9.0