गुरु नानक देव जी का ज्योति ज्योत गुर पूरब 27 को

    26-Sep-2024
Total Views |

Guru Nanak Dev
(Image Source : Internet)
नागपुर।
जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल के तत्वावधान में गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) का ज्योति ज्योत दिवस गुर पूरब शुक्रवार दि. 27 सितंबर 2024 को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सहित श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2 बजे पंच श्री जपुजी साहिब के पाठ से होगा। तदोपरांत श्री सुखमनी साहिब का पाठ व शाम ५ बजे दादा अधि. माधवदास ममतानी गुरुनानक देवजी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे।
 
कार्यक्रम का समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास साथ होगा। कार्यक्रम के संयोजक अधि. माधवदास ममतानी के अनुसार मंडल द्वारा गुरु नानक देवजी के ज्योति ज्योत दिवस गुर पूरब मनाने का यह 54 वां वर्ष है। उन्होंने सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं व नागरिकों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।