- सर संघचालक मोहन भागवत के हाथों लोकार्पण
नागपुर।
श्रध्देय पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी की जयंती के अवसर पर संतरा नगरी के गीत त्र्ऋषि दयाशंकर तिवारी 'मौन' की नवीनतम कृति 'मां पारती के सारथी पंडित दीनदयाल उपाध्याय' के जीवन चरित्र पर आधारित महानाज्य पुस्तिका का विनोचन बुधवार दिनांक 25 सितंबर 2024 को शाम 4.30 बजे विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन, हिंदी मोरधवन के मधुरम हॉल में आयोजित किया गया है।
इस पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तर संघचालक मोहन भागवत के करकमलों द्वारा होगा। प्रख्यात शिक्षाविद् वेद प्रकाश मित्र प्रमुख अतिथि और पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी बतौर विशेष अतिथिय उपस्थित रहेंगे। दयाशंकर तिवारी 'मौन', ओमती जयमाला तिवारी ने उपस्थिति की अपील की है।