(Image Source : Internet/ Representative)
गडचिरोली :
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई मुठभेड़ में गडचिरोली जिले में सक्रिय और 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली रुपेश मडावी के मारे जाने की खबर सामने आई है। अबूझमाड़ के जंगल में छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों के साथ हुई इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। इनमें से एक की पहचान रुपेश मडावी के रूप में हुई है, जो पिछले बीस वर्षों से गडचिरोली में नक्सली संगठन में सक्रिय था।
माओवादी का सफाया, सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी
रुपेश मडावी माओवादियों की दंडकारण्य जोनल समिति का सदस्य और कंपनी नंबर 10 का कमांडर था। उस पर 70 से अधिक अपराध दर्ज थे, जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक वनमाने समेत कई पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले शामिल थे। दस से अधिक हत्या, आगजनी और अन्य गंभीर अपराधों में भी उसका नाम शामिल था। इस वजह से महाराष्ट्र सरकार ने उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मडावी की मौत नक्सल विरोधी अभियान की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस अब इस इलाके में गहन जांच कर रही है और नक्सल विरोधी अभियान को और मजबूत किया जा रहा है।